पौड़ी:राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओजली में तहसीलदार का औचक निरीक्षण, मिड डे मील योजना में पाई गई गड़बड़ी
पौड़ी: तहसीलदार पौड़ी सुशीला कोठियाल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओजली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सुशीला कोठियाल द्वारा क्लास रूम में मौजूद छात्र छात्राओं से भी संवाद स्थापित किया गया। और बच्चों के साथ सवाल-जवाब भी किए गए। वहीं इस दौरान विद्यालय की एमडीएम पंजिका व अभिलेख सही न पाए जाने पर तहसीलदार द्वारा नाराजगी भी जताई गई।
विद्यालय में मद्याहन भोजन में 4 दिन से लगातार बच्चों को खिचड़ी खिलाये जाने के साथ ही कुछ माह का राशन विद्यालय द्वारा न उठाएं जाने पर मामले को तहसीलदार ने गंभीरता से लिया है। जानकारी देते हुए तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने बताया कि विद्यालय में पाई गई अनियमितताओं की रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।