Fri. Apr 11th, 2025

नवाब मलिक को ED ने किया गिरफ्तार, जानिए कारण

महाराष्ट्रः ईडी (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग(Money laundering) मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक से ईडी(ED) ने मुम्बई underworld की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) मामले पर पूछताछ की। इस दौरान नवाब मलिक ने पूछताछ में ईडी को सहयोग नहीं किया जिसके चलते मलिक को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ेः उत्तराखंड के दो IAS अधिकारियों को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी, जल्द संभालेंगे पद

गिरफ्तार होने के बाद नवाब मलिक(Nawab Malik) को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया। ED office के बाहर खड़े उनके समर्थकों ने नारेबाजी की, नवाब मलिक ने अपने समर्थकों का अभिवादन भी किया। बताया जा रहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक बेलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ED के office में सुबह 8 बजे पहुंचे थे, जहां एजेंसी द्वारा Prevention of money laundering act के तहत उनका बयान दर्ज किया गया। ED ने बयान दर्ज किए जाने के बाद नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी नवाब मालिक के संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में जुड़े होने की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *