लखनऊ: दूसरी बार योगी आदित्यनाथ के हाथों उत्तर प्रदेश की बागडोर, कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
लखनऊ: 25 मार्च 2022 उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिए एक खास दिन है। 25 मार्च यानी कि कल योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। शपथ की तैयारियों को लेकर के प्रशासन ने पूरी कमर कस रखी है साथ ही साथ कार्यक्रम को और भव्य बनाने के लिए कई दिग्गज नेता और राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शिरकत करेंगे साथ ही खबर यह भी है इस समारोह में 11 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम लखनऊ के क्रिकेट स्टेडियम मैच शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा।
समारोह में ये भी होंगे शामिल
उम्मीद जताई जा रही है कि शपथ ग्रहण समारोह में पचास हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे इसके अलावा बीजेपी विधायक और समर्थक भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। समारोह को सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। समारोह को खास बनाने के लिए लेखकों, पेशेवरों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, इंजीनियरों, डॉक्टरों, धार्मिक मठों और मंदिरों के संतों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही विपक्ष के नेता अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती को भी आमंत्रित किया गया है। 2022 के विधानसभा चुनाव में कार्यरत भाजपा प्रवासी कार्यकर्ताओं, विस्तारकों को भी निमंत्रण दिया गया।
2022 विधानसभा चुनाव की जीत ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के मन में एक विश्वास कायम किया है। योगी आदित्यनाथ की सरकार ऐसी पहली पार्टी बनी है जो 37 सालों बाद लगातार दूसरी बार सत्ता का स्वाद चखेगी। इस चुनाव में जहां बीजेपी को 403 में से 255 सीटें मिली, वहीं भाजपा गठबंधन पार्टी अपना दल और निषाद पार्टी को 12 और 6 सीटें हासिल हुई।