Sun. Nov 24th, 2024

हरिद्वार-विद्युत कर्मी की मौत पर हंगामा, परिजनों संग भीम आर्मी ने काटा बवाल

हरिद्वार: ज्वालापुर के विद्युत गृह के यार्ड में विद्युत कर्मी(electrical worker) की मौत(death) पर बवाल हो गया। मृत अवस्था में मिले कर्मी के परिजनों और भीम आर्मी(Bhim Army) के कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में जमकर बवाल काटा। परिजन और भीम आर्मी के लोग मृतक के परिजन को नौकरी और मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. जबतक विद्युत विभाग इन मांगों को नहीं मान लेता परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है.

ये भी पढ़ेंःइस पौधें से होगा कोरोना का इलाज, भारतीय और अमेरिकी वैज्ञानिकों का दावा

खंजरपुर रुड़की का रहने वाला 35 वर्षीय हरिराम बिजली विभाग में संविदा पर कार्यरत था. बीती देर रात ज्वालापुर स्थित बिजली घर के यार्ड में उसका शव पड़ा मिला. उसके हाथ पर करंट लगने के भी निशान साफ नजर आए। जानकारी के बाद उसे फौरन अस्पताल ले जाता गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद उसके शव को पीएम के लिए भेज दिया. परिजन भीम आर्मी के लोगों के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ेंःमसूूरी-स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, तीन लोग घायल

परिजनों का कहना था की हरिराम के पीछे पूरा परिवार है. इसलिए उसकी मौत के बाद परिवार के एक सदस्य को विभाग में नौकरी और विद्युत कर्मी(electrical worker) की तरह मुआवजा दिया जाए. हंगामे की सूचना जैसे ही विभाग को मिली आला अधिकारी परिजनों के पास पहुंचे। परिजनों की दोनों मांग पर अफसरों ने हामी नहीं भरी है. इस कारण परिजनों ने शव का पीएम नहीं होने दिया है.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून-छात्र निकला नशे का सौदागर, चरस से साथ गिरफ्तार

एसडीओ ज्वालापुर नीरज कुमार का कहना है कि परिजन अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं, जिसके चलते अभी पीएम नहीं हो पाया है. हम तो जो सरकारी मुआवजा है उसी के लिए हामी भर सकते हैं. इस मामले की जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *