भारी बारिश के चलते बढ़ी ठंड, बर्फ से धवल हुई ऊंची चोटियां

उत्तराखंड मौसम: भारी बारिश के साथ ही मौसम राज्य से विदा ले रहा है। शनिवार रात को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई साथ ही राज्य के हिमालय क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई, जिससे सर्द हवाएं चलनी शुरु हो गई है।
शुक्रवार रात, शनिवार रात और रविवार तड़के ऊंचे हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। बदरीनाथ, केदारनाथ हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी सहित कई ऊंचे इलाकों व ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। हेमकुंड साहिब में इस सीजन में दो बार पहले बर्फ पड़ चुकी है। शनिवार को भी यहां बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार इस समय कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों में बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के कारण निम्न वायु दाब का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कुमाऊं व उससे सटे गढ़वाल के कुछ इलाकों में अगले चौबीस घंटे मेें बारिश के आसार हैं।