देहरादून: युवा कल्याण विभाग ने पुलिस फोर्स की मदद से अतिक्रमण हटाया
देहरादून: रायवाला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने हरिद्वार देहरादून राजमार्ग के किनारे प्रतीतनगर स्थित खेल मैदान से पुलिस फोर्स की मदद से अतिक्रमण (encroachment) हटाया। इसके लिए विभाग ने कब्जाधारियों को नोटिस जारी किए थे। उप जिलाधिकारी ने इसके लिए पहले ही निर्देश जारी किए हुए हैं।
हालांकि इस दौरान कब्जा धारियों ने विरोध जताया, लेकिन भारी पुलिस फोर्स के आगे उनकी एक नहीं चली। कई कब्जा धारियों ने खुद ही अपना अतिक्रमण हटा लिया। जबकि कई अड़े रहे, इन पर प्रशासन ने सख्ती बरती और जेसीबी की मदद से अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया।बता दें कि इस खेल मैदान पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुआ है। कब्जे की नियत से मैदान में दो दर्जन से अधिक कच्ची दुकानें व खोखे बन गए थे। यह खेल मैदान युवा कल्याण विभाग का स्वामित्व में 2005 से है। प्रतीतनगर के तत्कालीन ग्राम प्रधान बीरेंद्र सिंह ने पंचायत की लगभग 14 बीघा भूमि मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए खेल विभाग को हसतांत्रित कर दिया था। विभाग के उदासीनता के चलते उक्त भूमि पर अवैध कब्जे हो गए थे।