देहरादून: दून अस्पताल की डॉक्टर निधि के इस्तीफे पर सख्त धामी सरकार, दिए जांच के आदेश
दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर निधि उनियाल के इस्तीफे के बाद बबाल मच गया। डॉक्टर निधि ने स्वास्थ्य सचिव की पत्नी पर बदतमीजी का आरोप लगाया है। डॉक्टर निधि के इस्तीफे के बाद मचे बबाल के बाद सीएम धामी ने सख्त रूख अख्तियार किया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से डॉक्टर निधि उनियाल के स्थानांतरण को स्थगित करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही प्रकरण की जांच हेतु कमेटी बनाने के भी निर्देश दिए हैं। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री धामी को उनके आवास में मिलकर इस प्रकरण से अवगत कराया था।
ये था मामला
दून अस्पताल की डॉ निधि स्वास्थ्य सचिव की पत्नी की जांच करने उनके घर गई। जहां बीपी इंस्ट्यूमेंट कार में छूटने को लेकर विवाद हो गया था। महिला डॉक्टर का आरोप है सचिव की पत्नी ने उनके साथ अभद्रता की। डॉ. निधि ने आरोप लगाया कि वहां उनके साथ किए गए अभद्र व्यवहार का विरोध करने पर उनका तबादला किया गया है। जिसपर डॉक्टर निधि ने इस्तीफा दे दिया। और मामले को लेकर उन्होंने कई सवाल भी उठाए हैं। उन्होंने इस्तीफे की प्रति मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और दून और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को भी भेजी है। इस पूरे प्रकरण से दून अस्पताल, दून मेडिकल कॉलेज से लेकर शासन तक में हड़कंप मचा हुआ है।