पतंजलि के नाम पर साइबर ठगी, इलाज के नाम पर लगाया लाखों का चूना
देहरादूनः पतंजलि (Patanjali) के नाम पर राजधानी में लाखों की ठगी को अंजाम दिया गया। दरअसल साइबर ठग(Cyber fraud) ने पंतजलि का अधिकारी बनकर इलाज केे नाम पर लाखो का चूना लगा दिया। पीड़ित की शिकायत पर नगर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ेः नवाब मलिक को ED ने किया गिरफ्तार, जानिए कारण
साइबर ठगी(Cyber fraud) का शिकार डोभालवाला के निवासी तेज सिंह महर हुए हैं। तेज सिंह को कमर दर्द, डिस्कस्लिप और अस्थमा की बीमारी है और उनकी पत्नी गंगा अर्थराइटिस और शुगर की बीमारी से पीड़ित है। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखा था, जिसमें आरोपी गणपत लाल स्वयं को पतंजलि(Patanjali) का बुकिंग अधिकारी बता रहा था। इस वीडियो में आरोपी कई तरह की बीमारियों को ठीक करने का दावा कर रहा था।
ये भी पढ़ेः उत्तराखंड के दो IAS अधिकारियों को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी, जल्द संभालेंगे पद
वीडियो देखने के बाद तेज सिंह ने वीडियो में दिए गए नंबर पर संपर्क किया। जिसके बाद पीड़ित पक्ष को उपचार के खर्च के लिए 1,05,000 रुपए और सिक्योरिटी मनी के रूप में 25,500 रुपए जमा करवाने को कहा। पीड़ित तेज सिंह ने ऐसा ही किया। लेकिन इसके बाद पीड़ित को इलाज से संबंधित ना कोई जानकारी मिली ना उपचार। जिसके बाद तेज सिंह ने अपनी बुकिंग की स्थिति जानने के लिए उसके नंबर पर फोन किया। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। और बाद में नंबर बंद हो गया। पीड़ित की शिकायत पर नगर कोतवाली प्रभारी एनके भट्ट ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी गई है.