रानीपोखरी में मुख्यमंत्री धामी ने किया “उत्तरा” स्टेट एंपोरियम एवं ग्रामीण हाट बाजार के पुनरुद्धार कार्य का लोकार्पण।
देहरादून मिरर/ देहरादून।
बुधवार को रानीपोखरी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “उत्तरा” स्टेट एंपोरियम एवं ग्रामीण हाट बाजार के पुनरुद्धार कार्य का लोकार्पण किया। इस मौके पर महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत सीएम धामी ने समूहों को अनुदान राशि के चेक भी बांटे। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व कैबिनेट मंत्री श्री यतिश्वरानंद भी मौजूद थे।
सीएम धामी ने कहा कि स्थानीय लोगों को स्थानीय उत्पादों के लिए “उत्तरा” स्टेट एंपोरियम के निर्माण के बाद बाजार मिल गया है। राज्य सरकार द्वारा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जहां राज्य में एक ओर लोगों की आजीविका में वृद्धि होगी तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर पहचान मिलेगी। सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूहों को महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। महिलाओं की समस्याओं को दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह एवं संगठनों को 119 करोड़ का राहत पैकेज दिया जा रहा है।
सीएम ने इस अवसर पर ग्राम सभा डांडी में झीलवाला नहर को भूमिगत एवं सड़क का निर्माण किए जाने की घोषणा की। घमंडपुर-जीवनवाला के मध्य पुल के निर्माण व सौडा़ सिरोली में आंतरिक सड़कों के निर्माण की घोषणा की। थानो और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उच्चीकरण भी किया जाएगा। ग्राम पंचायत कुडियाल में प्रकाश पंत मार्ग से थानों तक 2 किमी. लम्बे मार्ग का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही सीएम ने इस क्षेत्र के धमेन्द्र रावत के पोल्ट्री फार्म में आग लगने से हुए नुकसान का आकलन करने व उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दिए हैं।