ब्रेकिंग : टिहरी विधायक धन सिंह हुए कांग्रेस में शामिल।
देहरादून मिरर / देहरादून।
उत्तराखंड की सियासत में उठापटक अभी भी जा रही है। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए किशोर उपाध्याय को टिहरी विधानसभा से उम्मीदवार बनाने की अभी चर्चा हो ही रही थी कि अब भाजपा के विधायक धन सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। धन सिंह ने हरीश रावत से उनके आवास पर मिल कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। प्रदेश में चुनाव में कुछ ही दिन बाकी है। और नामांकन के लिए कल का दिन आखरी होने की वजह से दलबदलने की होड़ राजनीति में तेज हो गई है। अब यह देखना है कि 2 दिनों आज और कल में किन पार्टियों के कितने नेता दल बदलते हैं।