प्रधानमंत्री का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक।
देहरादून मिरर/ नई दिल्ली।
पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। टि्वटर अकाउंट के हैक होने के बाद से सरकार एक्शन में आ गई है। अकाउंट कैसे हैक किया इसका पता लगाने के लिए सरकार लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रही है। CERTमीडिया रिपोर्ट के अनुसार CERT- IN को एक काम में लगाया गया है। और किस सोर्स से हैकिंग हुई है इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है। कि इस हैकिंग के पीछे किसका हाथ था। सरकार ने इसकी जिम्मेदारी इंडियन कंप्यूटर एमरजैंसी रिस्पांस टीम यानी कि CERT- IN की टीम को दी है। CERT- IN केंद्र सरकार की एजेंसी “मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी” के तहत काम करती है। यही भारत सरकार के फिशिंग एंड हैकिंग जैसे खतरों से निपटती है। भारतीय इंटरनेट डोमेन की सुरक्षा संबंधी काम भी यही एजेंसी देखती है।