Fri. Nov 15th, 2024

देहरादून- टिहरी के टनल निर्माण के लिए डीपीआर के लिए टेंडर प्रक्रिया हुई शुरू।

देहरादून मिरर/ देहरादून।

देहरादून से टिहरी के लिए प्रस्तावित टनल बनाने के लिए बनाई जाने वाली डीपीआर के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। देहरादून से टिहरी तक के लिए प्रस्तावित टनल निर्माण के लिए डीपीआर की टेंडर प्रक्रिया सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देहरादून से टिहरी तक  बनने वाली इस प्रस्तावित टनल का निर्माण होने से टिहरी तक सीधी कनेक्टिविटी स्थापित होगी। इससे पर्यटन गतिविधियां और अधिक तेजी से बढ़ेगी। सीएम धामी ने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में यह कदम एक और ऐतिहासिक कदम होगा। बता दें यह प्रस्तावित टनल देहरादून में राजपुर से टिहरी के कोटी कॉलोनी तक के लिए बनेगी। इसके पूरे हो जाने के बाद दून से टिहरी का सफर बेहद ही कम समय में तय हो जाएगा। और टिहरी में साहसिक पर्यटन और वॉटरस्पोर्ट्स को विश्वस्तरीय पहचान मिल पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *