Sat. Apr 12th, 2025

दुर्घटना : उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसे में सीआईएसएफ जवान समेत दो लोगों की मौत।

देहरादून मिरर/ देहरादून। 

प्रदेश के रुड़की के मंगल और क्षेत्र में दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। इन दो दर्दनाक सड़क हादसों में सीआईएसएफ के जवान समेत एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई। पुलिस ने हादसे के बाद दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुट गई है। परमेंद्र सीआईएसफ में आरक्षक के पद पर हरिद्वार में तैनात थे। परमेंद्र मेरठ के गंगा क्षेत्र के निवासी थे। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात वह अपने घर हरिद्वार जा रहे थे। तो उनकी बाइक को कांवड़ पटरी पर एक अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी गई। हादसे के बाद बाइक सवार गिर पड़ा। जिसके बाद आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली मंगलौर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल जवान को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां सीआईएसएफ जवान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *