Sun. Nov 17th, 2024

गढ़वाल : सीडीएस बिपिन रावत के लिए शर्मनाक बातें लिखने वाले व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार।

देहरादून मिरर/ चमोली। 

देश ने अपने वीर सपूत सीडीएस विपिन रावत को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में खो दिया। इस हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका रावत समिति 11 अन्य सैन्य अधिकारी भी शहीद हो गए।।पूरा देश गमगीन है और नम आंखों से शहीदों को अंतिम विदाई दी गई। जहां एक तरफ देश गम में डूबा है, तो वही देश में कुछ ऐसे घटिया मानसिकता वाले लोग भी हैं जो सीडीएस  बिपिन रावत पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। ये घटनाएं वास्तव में दिल को दुखा देने वाली है।।अगर ऐसी घटना सैन्य प्रदेश उत्तराखंड में हो तो दर्द और ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसा ही एक मामला चमोली के थराली से सामने आया है। जहां सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर हरेंद्र सिंह नाम के एक शख्स पर व्हाट्सएप ग्रुप पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है। आरोपी हरेंद्र की उम्र 44 साल है। उसकी इस हरकत ने बीजेपी मंडल के सदस्य और युवाओं को आक्रोश में ला दिया।।युवाओं ने पुलिस को आरोपी हरेंद्र के खिलाफ शिकायत दी थी। जिसके बाद आरोपी हरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 एवं 205 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।।।जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उससे गलती हो गई थी। वहीं आरोपी को पुलिस ने सख्त हिदायत देते हुए जमानत दे दी है। हादसे के बाद से ही देश के अलग-अलग हिस्सों से इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें शहीदों का अपमान किया गया है।  पुलिस लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *