Thu. Apr 17th, 2025

कोरोना : मध्य प्रदेश में ओमीक्रोन के कहर को देखते हुए लागू हुआ नाइट कर्फ्यू, उत्तराखंड भी तैयारी में।

देहरादून मिरर/ न्यूज़ डेस्क।

देश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। इसी बीच कोरोना कि नए वेरिएंट में दहशत में मचायी हुई है। ओमीक्रोन के लगातार बढ़ते मामले चिंता का विषय है। जिसे देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रात को 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी से नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है। सीएम ने लोगों से मास्क पहने और 2 गज की दूरी बनाए रखने के साथ-साथ कोरोना के बचाव के सभी उपायों के पालन करने की अपील की है। आपको बता दें कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में हाहाकार मच गया था। अब फिर इंदौर में साप्ताहिक केस नवंबर की तुलना में दिसंबर में 3 गुना हो गए हैं। इसी को देखते हुए नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र मे भी नाइट कर्फ्यू लगाने की तैयारियां की जा रही हैं।

उत्तराखंड में भी लग सकता है नाइट कर्फ्यू। 

देहरादून।  कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का उत्तराखंड में पहला मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और उत्तराखंड सरकार अलर्ट पर है। सरकार द्वारा चेतावनी जारी कर दी गई है। सरकार द्वारा जारी इस चेतावनी में साफ तौर पर कहा गया है कि ओमीक्रोन  से बचाव के लिए सतर्कता बरतनी आवश्यक है। सरकार अब नाईट कर्फ्यू लागू करने पर विचार कर रही है। उधर गुरुवार को एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है। ऐसे में उत्तराखंड भी एमपी सरकार की तर्ज पर लागू किए जाने के विचार में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *