Sun. Nov 17th, 2024

कांग्रेस पार्टी को बचाने के लिए परिवार के बाहर से नेता को लोकतांत्रिक तरीके से चुना जाए अध्यक्ष : प्रशांत किशोर।

देहरादून मिरर/ नई दिल्ली।

प्रधानमंत्री मोदी को हराने की विपक्षी पार्टियों की हर रणनीति का बारीकी से अध्ययन करने वाले प्रशांत किशोर ने एक बार फिर प्रमुख विपक्षी पार्टी पर तंज कसा है।  उन्होंने कहा है कि भारत में कांग्रेस के बिना भी विपक्ष संभव है। प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को बचाना है, तो पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव गांधी परिवार के बाहर के किसी नेता को लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर किया जाना चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि आप एक ट्वीट और कैंडल मार्च के जरिए भाजपा को नहीं हरा सकते हैं। प्रशांत किशोर ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में 2024 के आम चुनाव में विपक्ष के लिए भाजपा से मुकाबला करने के लिए अपना एक ब्लूप्रिंट भी दिया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा विरोधी मोर्चा देश की सबसे पुरानी पार्टी के बिना बनाना भी संभव है उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में कांग्रेस को 90% चुनाव में हार मिली है हार की जिम्मेदारी कांग्रेस नेतृत्व को लेनी चाहिए बता दें कि इन दिनों प्रशांत किशोर ममता बनर्जी के लिए चुनावी रणनीति बना रहे हैं इससे पहले 2014 में उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए इसके अलावा नीतीश कुमार अखिलेश यादव राहुल गांधी एमके स्टेलिन अरविंद केजरीवाल जगन मोहन रेड्डी और कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए भी चुनाव रणनीति बनायी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *