उत्तराखंड : रविवार को प्रदेश में सामने आए 3727 मामले, राजधानी में मामले कम हुए तो हरिद्वार में हुई तेजी से बढ़ोतरी।
देहरादून मिरर/ देहरादून।
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के मामलों में कुछ कमी आई है। रविवार को प्रदेश में बीते 24 घंटे में 3727 मरीज मिले। जबकि 5 मरीजों की मौत हो गई। बीते दिनों के मुकाबले राजधानी देहरादून में कोरोना के मामलों में कमी आई है। देहरादून में रविवार को 1264 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। रविवार को राज्य में 1270 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 31310 हो गई है।
किस जिले में कितने मामले :-
रविवार को उत्तरकाशी में 78, उधम सिंह नगर में 252, टिहरी गढ़वाल में 99,रुद्रप्रयाग में 259, पिथौरागढ़ 157, पौड़ी गढ़वाल में 2020, चंपावत में 87, देहरादून में 1264, हरिद्वार में 826, नैनीताल में 200, अल्मोड़ा में 25, बागेश्वर में 101, चमोली में 159 मामले सामने आए।