उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में आज फिर हुई बढ़ोतरी, 7 मरीजों की हुई मौत।

देहरादून मिरर / देहरादून।
उत्तराखंड में आज कोरोना के मामलों में फिर तेजी आ गई है।गुरुवार के मुकाबले आज लगभग 400 से ज्यादा केसों की बढ़ोतरी हुई है। उत्तराखंड में आज 2813 को कोविड मरीज मिले हैं। जबकि आज 7 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में इस साल अब तक 70427 नए मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 101 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या 30927 हो गई है। जबकि 3042 मरीज आज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं।
उत्तराखंड में जिलों का कोरोना अपडेट :-
आज अल्मोड़ा में 170, उत्तरकाशी में 103, उधम सिंह नगर में 144, टिहरी में उन 49, रुद्रप्रयाग में 113, पिथौरागढ़ में 96, पौड़ी में 203, नैनीताल में 257, बागेश्वर में 87, चमोली में 67, चंपावत में 74, देहरादून में 978 व हरिद्वार में 422 केस सामने आए हैं।