Thu. Nov 21st, 2024

उत्तराखंड : न्यू ईयर सेलिब्रेशन में 100 लोग ही हो सकते हैं एक साथ जमा, एसओपी जारी।

देहरादून मिरर/ देहरादून।

प्रदेश में राजधानी में ओमीक्रोन की दस्तक के साथ ही अब जिला प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। दून में अब किसी भी कार्यक्रम में या आयोजन में ज्यादा से ज्यादा 100 लोग जमा हो सकते हैं। इसमें न्यू ईयर सेलिब्रेशन भी शामिल है। इस बीच सबसे खास बात यह है कि होटल में जिन की बुकिंग है केवल उन्हीं को इंट्री मिलेगी। शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने इसके आदेश जारी किये हैं।

ओमीक्रोन को घोषित किया गया v.o.c.

जिला अधिकारी डॉक्टर राजेश ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को वीओसी यानी कि वेरीएंट ऑफ कंसर्न घोषित किया है। और यह बेहद तेजी से फैलने की क्षमता रखता है। उन्होंने बताया कि ओमीक्रोन को रोकने के लिए क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके के लिए एसओपी जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक न्यू ईयर सेलिब्रेशन सादे रूप से ही मनाया जाएगा। इस में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकते हैं। होटल के कमरों और परिसर को होटल स्वामियों को रोजाना सेनीटाइज करना होगा। नियमों के पालन ना होने पर होटल के मालिक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों से आ रहे पर्यटकों को 72 घंटे पहले की rt-pcr नेगेटिव रिपोर्ट और डबल डोज वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा। संक्रमण की रोकथाम के लिए, आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रम अधिकतम रात को 10:00 बजे तक ही किए जा सकते हैं। माइक्रो कंटेनमेंट जोन वाले क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के आयोजन संबंधी गतिविधियों पूर्णतया वर्जित होंगी। जिला देहरादून में आने वाले पर्यटकों को निवासियों को मास्क पहनना अनिवार्य है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी आवश्यक होगा। ऐसा न करने पर आपदा प्रबंधन के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *