Fri. Nov 15th, 2024

उत्तराखंड : टिहरी का लाल नागालैंड में शहीद, परिवार में कोहराम।

देहरादून मिरर/ देहरादून।

सोमवार को नागालैंड में टिहरी का लाल शहीद हो गया। उत्तराखंड और देश ने फिर एक और वीर सपूत को खो दिया। बता दें कि बीते सोमवार को नागालैंड में आतंकी हमला हुआ। जिसमें 1 जवान शहीद हो गया। इसी दौरान सेना द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में 10 नागरिकों की भी मौत हो गई । आज मंगलवार को  जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के ग्राम नौली के निवासी शहीद गौतम लाल के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव लाया गया। बेटे को ताबूत में लेटा देख परिवार फूट-फूट कर रोया। और सभी गांव वालों की आंखें भी नम थी। शहीद की शहादत पर पूरा गांव गमगीन हुआ। और गौतम अमर रहे के नारे लगाए गए । इस दौरान पूर्व मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि शहीद गौतम लाल का यह बलिदान देश हमेशा हमेशा के लिए याद रखेगाऔर गौतम लाल अमर रहेगा। क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने शहीद गौतम लाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ऐलान किया कि सरकार शहीद गौतम लाल के नाम से हॉस्पिटल का नाम रखेगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर मैं बात करूंगा। बता दें कि शहीद गौतम लाल के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए लक्ष्मोली बागवान के समीप अलकनंदा नदी के किनारे लाया गया। सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।गांव वालों की आंखें इस दौरान नम दिखी। चारों तरफ गौतम लाल  का यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान के नारे गूंज रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *