उत्तराखंड : जिला सहकारी बैंकों में 428 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ।
देहरादून मिरर/ देहरादून।
उत्तराखंड के बैंकिंग की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि उत्तराखंड में जिला सहकारी बैंकों में भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। सहकारी बैंकों में वर्ग 4 के 428 पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं।सहकारिता विभाग इसे लेकर तैयारियों में जुट गया है। सभी जिला सहकारी बैंकों के चेयरमैन और महा प्रबंधकों की बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत और सचिव आर सुंदरम, निबंधक आलोक कुमार ने यह फैसला लिया। लिहाजा इसी महीने राज्य के 10 जिला सहकारी बैंकों की वर्ग 4 की नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
बता दें कि जिला सहकारी बैंकों में 428 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हुई थी। भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ गई थी, लेकिन इन नियुक्तियों पर कुछ कारणवश रोक लगा दी गई थी। सरकार की ओर से सभी जिला सहकारी बैंकों को निर्देशित करते हुए पारदर्शिता व मेरिट के आधार पर रिक्त पड़े पदों पर भर्ती कराए जाने को कहा है। इसके साथ ही निर्देश भी दिए गए हैं कि जहां भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई थी वहीं से आगे बढ़ाई जाए। सरकार का कहना है कि सभी विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया को तेज किया जाए।