“द कश्मीर फाइल्स” फिल्म का क्या है उत्तराखंड से नाता, जानिए
द कश्मीर फाइल्स फिल्म इन दिनों सुर्खियों में है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म की शूटिंग कहां हुई है। लोगो को पसंद आ रही इस फिल्म को देहरादून और मसूरी में फिल्माया गया है। फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे मंझे हुए कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है।
फिल्म ‘द कश्मीरी फाइल्स’ की शूटिंग दिसंबर 2020 में मसूरी के लंढौर बाजार, लाल टिब्बा, माल रोड, हाथीपांव, भट्टा गांव, किताब घर चौक सहित कई स्कूलों में हुई थी। कश्मीर में फिल्म की शूटिंग बेहद मुस्किल थी, लिहाजा मसूरी की वादियों को चुना गया। फिल्म के एक सीन में गाधी चौक को कश्मीर का लाल चौक दिखाया गया।
देहरादून में खूब पसंद की जा रही है। देहरादून के सिनेमाघर हाउसफुल है। दर्शकों ने फिल्म ने खूब सराहा है। लोगों के बीच फिल्म इस कदर पसंद की गई इस सिनेमाघरों को अपने शो बढ़ाने पड़े। कोरोना की मार झेज रहे सिनेमाघरों के लिए ये राहत की बात है। सिल्वर सिटी के मैनेजर राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रिलीज के दिन चार शो चले। शनिवार को बढ़ाकर सात शो चलाए। सभी हाउस फुल थे। लेकिन रविवार को आठ शो लगे। दिन के शो सुबह ही बुक हो चुके थे