हरीश रावत की नींबू पार्टी और धामी-त्रिवेंद्र की मुलाकात के क्या हैं सियासी मायने, समझिए - Dehradun Mirror
Fri. Apr 4th, 2025

हरीश रावत की नींबू पार्टी और धामी-त्रिवेंद्र की मुलाकात के क्या हैं सियासी मायने, समझिए

देहरादूनः उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के मतदान(voting) हो चुके हैं और अब सभी को मतगणना(counting) और नतीजों का इंतजार है। राज्य में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस(congress) पार्टी के नेता अपनी अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी-अपनी पार्टी के नेताओं से मुलाकात करते नज़र आए। और आगे की दिशा तय करते हुए नजर आए।

ये भी पढ़ेंः अब अल्मोड़ा से देहरादून और पिथौरागढ़ की दूरी मिनटों में करें तय, जानिए कैसे

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को मतगणना का इंतजार है। इससे पहले दोनों दलों के नेता सरकार बनाने के लिए अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। रविवार को उत्तराखंड राजनीति गलियारों में दो तस्वीरों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी-अपनी पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर आगे की दिशा तय करते हुए नजर आए।

ये भी पढ़ेंः फांसी की सजा पर हाईकोर्ट में सुनवाई, नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या का मामला

कुछ देर बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंच गए। प्रीतम सिंह के साथ पार्टी में कुछ पुराने रूठे हुए चेहरे भी नजर आए, इसे हरदा का नया दांव भी माना जा रहा है। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड भाजपा में गुटबाजी के बाद 4 दिन बाद राजधानी दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से अचानक मुलाकात कर सियासी गलियारों में एक बार फिर से गर्माहट पैदा कर दी। बता दें कि रविवार शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली से लौटने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के आवास पर पहुंच कर सियासी हालात पर चर्चा की। साढ़े पांच बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वे सीधे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के आवास पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *