मौसम अपडेट: पखवाड़े भर ज्यादा झेलनी पड़ेगी कड़ाके की ठंड
Weather Update: इस साल उत्तराखंडवासियों को सर्दी लंबे समय तक सताने वाली है। मौसम में हो रहे बदलाव इसका संकेत दे रहे हैं। इस बार अन्य सालों की तुलना में 15 फरवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने की पूरी संभावना है। मैदानी इलाकों में जाड़े का असर मार्च माह के शुरुआती सप्ताह तक रह सकता है। जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में मार्च में भी बर्फबारी की पूरी संभावना जताई जा रही है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल सर्दी के दिनों में 20 से 30 दिनों तक का इजाफा हो सकता है। मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। वैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसा मौसम 1970 से पहले हुआ करता था। अब लगातार ऋतुएं बदल रही हैं। मौसम में बदलाव की वजह से ठंड लंबी खिंचने लगी है। इससे गर्मी भी देर से शुरू होगी। वैज्ञानिकों का मानना है कि देर से गर्मी शुरू हुई तो आगामी अक्तूबर और नवंबर माह में सर्दियों का मौसम भी देर से शुरू होगा।