उत्तराखंड में वीडीओ-वीपीडीओ भर्ती 2016 में धांधली में बड़ा अपडेट, चार्जशीट दाखिल… - Dehradun Mirror
Sat. Mar 1st, 2025

उत्तराखंड में वीडीओ-वीपीडीओ भर्ती 2016 में धांधली में बड़ा अपडेट, चार्जशीट दाखिल…

उत्तराखंड में वीडीओ-वीपीडीओ भर्ती 2016 में धांधली में बड़ा अपडेट आया है।  एसटीएफ ने छह और आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।बताया जा रहा है कि यूकेएसएसएससी के पूर्व अध्यक्ष आरबीएस रावत सहित छः लोगों पर करीब साढ़े चार हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मंगलवार को एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी के पूर्व अध्यक्ष आरबीएस रावत, सचिव मनोहर कन्याल, एग्जाम कंट्रोलर आरएस पोखरिया सहित आरएमएस कंपनी के डायरेक्टर राजेश चौहान, संजीव चौहान और विपिन बिहारी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल है। मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ पहले हो चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।बताया जा रहा है कि हाकम सिंह, केंद्रपाल और चंदन मनराल के खिलाफ जल्द चार्जशीट दााखिल की जाएगी।

गौरतलब है कि वर्ष 2016 में हुई ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) की भर्ती परीक्षा में धांधली की जांच भी अब एसटीएफ को सौंपी गई थी। इस परीक्षा में कुछ ओएमआर सीट से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, जिसके बाद परीक्षा दोबारा करवाई गई थी। इसमें सामने आया था कि जो अभ्यर्थी पहले टापर था वह बाद में करवाई गई परीक्षा में मेरिट से बाहर हो गया। इस मामले में वर्ष 2020 में विजिलेंस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *