Sat. Nov 23rd, 2024

उत्तरकाशी: सड़क हादसे की जांच के लिए केंद्र ने भेजी टीम, हादसे में 26 लोगों की गई थी जान

उत्तरकाशी: बीते रविवार को उत्तराखंड में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डालटा रिखाउ खंड के पास भयानक सड़क हादसा हुआ था। जिसमें मध्य प्रदेश की यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। इस दर्दनाक हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। हादसा नेशनल हाईवे पर हुआ था इसलिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसकी जांच के लिए सेव लाइफ फाउंडेशन के तीन सदस्यों की टीम को मौके पर भेजा है। टीम मंगलवार को उत्तरकाशी पहुंच गई है।

मंत्रालय की ओर से इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू को एक पत्र भेजकर टीम को जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने को कहा गया है।

लोनिवि के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने टीम के पहुंचने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 3 सदस्य टीम मौके पर पहुंचकर सेफ्टी ऑडिट से संबंधित रिपोर्ट तैयार करेगी। इस रिपोर्ट को वह सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को सौंपेगी। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए जरूरी उपाय किए जा सके।

इस दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। जांच के पहले दिन मंगलवार को घटना से जुड़े 4 लोगों के बयान दर्ज किए गए। हादसे का कारण स्टेरिंग लॉक होना बताया गया था। घटना के अगले दिन ही मध्य प्रदेश व उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *