उत्तराखंड: दो दिवसीय दौरे पर महामहिम, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
उत्तराखंड: भारत के महामहिम रामनाथ कोविंद उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा पर है। उत्तराखंड आगमन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने एयरपोर्ट में उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट के जरिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का देवभूमि में स्वागत किया है।
आज माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी का देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।@rashtrapatibhvn pic.twitter.com/2dcPc2aFtA
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) March 26, 2022
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत 27 मार्च को दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती कार्यक्रम में भाग लेंगे और समापन समारोह को संबोधित करने के लिए हरिद्वार में शिरकत करेंगे इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है और अधिकारी लगातार मौके का मुआयना कर रहे हैं।