उत्तराखंड: कौन बनेगा मुख्यमंत्री, ये नाम हैं सबसे आगे
उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री(chief minister) कौन होगा, इस सवाल पर अब तक विराम भी लग पाया है। जहां बीजेपी विधायक दल की बैठक और उसमें लिए जाने वाले फैसले का सभी को इंतज़ार है, वही ये बैठक फिलहाल रद्द हो गई है। लेकिन मुख्यमंत्री की रेस में कई नाम हैं, जिनमे से कोई एक प्रदेश की बागडोर अगले पांच साल तक संभालेगा।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: बीजेपी विधायक दल की बैठक रद्द, अब इस दिन होगा मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान
मुख्यमंत्री की दौड़ में 12 बीजेपी के नेता शामिल है। हालाकि बीजेपी इस बार कोई गलती नही करना चाहती, बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला है। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना और विश्वास कायम रखना बीजेपी की प्रमुखता रहेगी, इसके अलावा आगामी आम चुनाव के लिए भी बीजेपी प्रदेश में अपनी जड़े और मजबूत करना चाहती है। इसी बात का ख्याल रखते हुए बीजेपी एक मजबूत और सर्वप्रिय मुख्यमंत्री का चुनाव करेगी। अनुमान है कि मुख्यमंत्री की दौड़ में पुष्कर सिंह धामी, डॉ धन सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक, अजय भट्ट, अनिल बलूनी, रेखा आर्या, प्रेमचंद्र अग्रवाल, मदन कौशिक, ऋतु खंडूरी, बंशीधर भगत,सुबोध उनियाल और सतपाल महाराज के नामों पर चर्चा है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज़, ये बड़े नेता होंगे शामिल
लेकिन इन सभी नामों में से कुछ नाम है ऐसे हैं जो इस रेस में सबसे आगे हैं, इसमें सबसे पहला नाम पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का है। धामी के अलावा धन सिंह रावत, ऋतु खंडूरी, रेखा आर्या, अनिल बलूनी और रमेश पोखरियाल निशंक के नामों पर भी विचार किया जा रहा है।