उत्तराखंड: फिर करवट लेगा मौसम, कुछ जिलों में बारिश का पूर्वानुमान - Dehradun Mirror
Thu. Apr 3rd, 2025

उत्तराखंड: फिर करवट लेगा मौसम, कुछ जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेगा। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता को देखते हुए बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक और वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह से लौट रहा है, लेकिन इसकी गतिविधि अभी भी अवसर पर देखी जा सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधि के कारण मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के अनुसार शनिवार को मसूरी और आसपास के इलाकों में बारिश हुई। वहीं पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादा दिन तक नहीं रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *