Wed. May 7th, 2025

उत्तराखंडः गृह विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए गए ये बड़े निर्देश…

Uttarakhand News: प्रदेश में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में मानवाधिकार संरक्षण के दृष्टिगत गृह विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि कारागारों की मांग पर कैदियों को मेडिकल सुविधा आदि पहुंचाने के लिए सुरक्षा कर्मियों की आपूर्ति को प्राथमिकता दी जाए।

एसीएस ने पुलिस विभाग को राज्य में शीघ्र एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के गठन हेतु गढ़वाल और कुमाऊँ मण्डल में एक-एक ड्रग्स इंस्पेक्टर तथा 35 अन्य कार्मिकों के स्पष्ट प्रस्ताव को गृह विभाग को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने  उत्तराखण्ड में सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, बैंकों, हेलीपैड, हेलीपोर्ट, औद्योगिक स्थानों की सुरक्षा के लिए गठित की जाने वाली एसआईएसएफ (राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल ) के गठन की कार्यवाही को तीव्र करने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए।

एसीएस ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलके तर्ज पर राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल गठन के निर्देश दिए हैं तथा अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय गिरोहों का पर्दाफाश करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का सहयोग लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *