उत्तराखंड: मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज़, ये बड़े नेता होंगे शामिल

देहरादून: उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री(chief minister) कौन होंगे इस बात पर सस्पेंस अभी भी बरकार है। लेकिन शपथ ग्रहण की तैयारियों की चर्चाएं तेज हो चली है। बताया जा रहा है कि पार्टी नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण को भव्य रूप से आयोजित करेगी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण भव्य होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।