Sun. Nov 24th, 2024

जानिए परिक्षाओं को लेकर उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी ने क्या लिया फैसला

हल्द्वानीः कोरोना (corona) का असर एक बार फिर परिक्षाओं(examinations) पर दिखता नज़र आ रहा है। गढ़वाल हो या कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं, और अब उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी(uttarakhand open university) ने छात्रों की परीक्षाओं(examinations) को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। यूनिवर्सिटी की परीक्षा समिति ने इस पर अंतिम निर्णय लेते हुए मोहर लगा दी है। दरअसल विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है कि यूजी, पीजी में फाइनल ईयर और सेमेस्टर को छोड़ सभी सत्रों के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाएगा। यूजी, पीजी फाइनल ईयर और सेमेस्टर के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षाएं 24 मार्च से आयोजित होंगी।

ये भी पढ़ेः रू़ड़की में बेखौफ हैं खनन माफिया, सागर सिन्धु महाराज पर किया हमला

ये फैसला गुरुवार को कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया है। खबर की पुष्टि करते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सोमेश कुमार ने जानकारी दी कि अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर को छोड़कर बाकी सभी छोत्रों को असाइनमेंट के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। कोरोना से पैदा हुए हालातों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। यूनिवर्सिटी ने ये भी फैसला लिया है कि अंतिम वर्ष और सेमेस्टर के छात्रों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। साथ ही परीक्षा संबंधित जानकारी जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दी जाएगी।

ये भी पढ़ेः उत्तराखण्ड आने से पहले पढ़ लें ये खबर, जानिए राज्य में कैसे मिलेगी एंट्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *