उत्तराखंडः साल के आखिरी दिन आबकारी विभाग में बंपर ट्रांसफर , देखें लिस्ट… - Dehradun Mirror
Mon. Mar 3rd, 2025

उत्तराखंडः साल के आखिरी दिन आबकारी विभाग में बंपर ट्रांसफर , देखें लिस्ट…

Uttarakhand: Government transfers Professor, Associate Professor and Assistant Professor of Government Medical Colleges

उत्तराखंड: शासन ने किए राजकीय मेडिकल कॉलेजों के Professor, Associate Professor व Assistant Professor के तबादले

Uttarakhand News: उत्तराखंड में शासन से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग में प्रमोशन पाने वाले इंस्पेक्टरों को लम्बे इंतजार के बाद तैनाती मिल गई है। जिसके आदेश जारी किए गए है। 18 आबकारी निरीक्षकों और 3 आबकारी प्रधान सिपाहियों के ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए हैं।

देखें किसे मिली कहां तैनाती

  •  आबकारी इंस्पेक्टर सरोज पाल को आशारोड़ी चेक पोस्ट
  • कमलेश रानी को बड़कोट पुरोला
  • चंदन लटवाल को सी एल2 हल्द्वानी
  • नितिन कुमार को नारसन चेक पोस्ट हरिद्वार
  • अजय कुमार कांगड़ी चेक पोस्ट हरिद्वार,
  • चन्द्रमोहन प्रवर्तन गढ़वाल,
  • केके सोती कुल्हाल चेक पोस्ट देहरादून,
  • गौरव जोशी धारचूला पिथौरागढ़,
  • ज्योति वर्मा यमकेश्वर,
  • शैलेन्द्र कुमार प्रवर्तन दल हरिद्वार,
  • समरवीर बिष्ट नरेंद्र नगर टिहरी,
  • मोहन सिंह बाजपुर उधमपुर नगर,
  • सुधा सेमवाल आबकारी आयुक्त दफ्तर देहरादून,
  • उमेशपाल रामनगर,
  • नरेंद्र सिंह प्रवर्तन हरिद्वार,
  • देवेंद्र कुमार प्रवर्तन ऊधमसिंह नगर,
  • जयवीर सिंह डुंडा उत्तरकाशी,
  • प्रताप राम डीडीहाट पिथौरागढ़ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनाती के आदेश दिए गए।

3 आबकारी प्रधान सिपाहियों के ट्रांसफर

  1. प्रधान सिपाही रमाकांत प्रवर्तन नैनीताल,
  2. विकास रावत प्रवर्तन ऊधमसिंह नगर
  3. अमित कुमार कुल्हाल चेक पोस्ट देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *