उत्तराखंड: अब इन आश्रितों को 15 की जगह मिलेंगे 50 हजार रुपये… - Dehradun Mirror
Sat. Mar 1st, 2025

उत्तराखंड: अब इन आश्रितों को 15 की जगह मिलेंगे 50 हजार रुपये…

उत्तराखंड में पूर्व सैनिक कल्याण निगम के मृतक कर्मचारियों के आश्रितों के लिए बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि अब इन आश्रितों को 15 की जगह 50 हजार रुपये मिलेंगे। निगम द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उपनल कर्मचारी की नौकरी के दौरान मृत्यु होने पर अब उपनल द्वारा रू0 15 हज़ार का अनुग्रह अनुदान को 50 हज़ार रूपये मृतक के परिवार को देने का फैसला लिया गया है। उपनल की ओर से अनुदान राशि बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है।

राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में उपनल के माध्यम से 25 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं। वर्तमान में मृतक आश्रितों को 15000 रुपये अनुग्रह अनुदान राशि दी जा रही है जिसे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अब इस राशि को 50 हज़ार रुपए किया गया है। जिसके मानक तय किए गए हैं। इसके लिए मृत्यु के दिन कर्मचारी संबंधित विभाग में कार्यरत होना चाहिए। कर्मचारी की ओर से नामित सदस्य को इसका भुगतान किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि संशोधित अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान निदेशक मंडल की ओर से पारित तय तिथि के अनुसार उन मृतक कर्मचारियों पर लागू होगा जिनकी मृत्यु 31 जुलाई 2023 के बाद हुई है। 31 जुलाई 2023 तक के मृतक कर्मचारियों को अनुग्रह अनुदान राशि 15000 रुपये ही देय होगी। इस धनराशि का भुगतान उपनल निधि के माध्यम से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *