उत्तराखंडः दरोगा भर्ती मामले में अब शुरू होगा मुकदमा दर्ज करने का सिलसिला, आदेश जारी… - Dehradun Mirror
Tue. Mar 4th, 2025

उत्तराखंडः दरोगा भर्ती मामले में अब शुरू होगा मुकदमा दर्ज करने का सिलसिला, आदेश जारी…

उत्तराखंड में पुलिस दरोगा भर्ती धांधली मामले में बड़ा अपडेट आ रहा है। शासन ने मामले में सख्त रुख अपना लिया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए है। ये आदेश वर्ष 2015-16 में आयोजित उत्तराखण्ड पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व लीक कर / ओ0एम0आर0 शीट में छेड़छाड़ करने के मामले में जारी किए गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल द्वारा निदेशक सतर्कता अधिष्ठान उत्तराखंड को वर्ष 2015-16 में आयोजित उत्तराखंड पुलिस उप निरीक्षक भर्ती मामले में परीक्षा से पूर्व ओएमआर सीट से छेड़छाड़ कर कुछ परीक्षार्थियों को लाभ पहुंचाए जाने के मामले में दोषियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किए जाने की सहमति प्रदान की गई है।

जारी आदेश में लिखा है कि पंतनगर कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2015-16 में संचालित 339 उत्तराखण्ड पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व लीक कर / ओ०एम०आर० शीट में छेड़छाड़ कर कुछ परीक्षार्थियों को लाभ पहुंचाए जाने के प्रकरण में दोषियों के विरूद्ध धारा 420/466/467/201/120बी भा०द०वि० उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 1998 की धारा 3, 45, 7, 9, 10 तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7 (ए). 12,13 (1) (ए), 13 (2) में अभियोग पंजीकृत किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *