उत्तराखंड: इन दोनों नेताओं में से बन सकता है नेता प्रतिपक्ष - Dehradun Mirror
Fri. Apr 4th, 2025

उत्तराखंड: इन दोनों नेताओं में से बन सकता है नेता प्रतिपक्ष

29 मार्च को विधानसभा का सत्र होने जा रहा है लेकिन सत्र के 1 दिन पहले तक नेता प्रतिपक्ष चुनाव कांग्रेस नहीं कर पाई है। और मजा है गुटबाजी, बताया जा रहा है कि देवेंद्र यादव जोकि प्रदेश प्रभारी हैं उन्होंने एक लंबी बैठक ली और बैठक में जिन नामों पर चर्चा हुई उनमें सहमति नहीं बन पाई,

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कांग्रेस भवन में विधानमंडल दल की एक बैठक बुलाई और बैठक में उन्होंने सभी विधायकों से विचार विमर्श किया बावजूद इसके लंबी चली इस बैठक में कुछ भी निकल कर सामने नहीं आया।कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने बताया कि सभी विधायकों से चर्चा की गई और सभी ने एकमत से कहा कि उसी व्यक्ति को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाएगा जिसे हाईकमान फाइनल करेगी।

दूसरी जब सूत्रों की माने तो आज शाम तक नेता प्रतिपक्ष का चुनाव हो जाएगा और नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं में से कोई एक बनेगा जिसमें सबसे आगे नाम चल रहा है प्रीतम सिंह का क्योंकि प्रीतम सिंह पहले भी नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं और उन्हें अनुभव भी है, दूसरा नाम यशपाल आर्य का चल रहा है यशपाल आर्य अभी-अभी भाजपा से कांग्रेस में आए लेकिन वह कांग्रेस के एक पुराना और कद्दावर चेहरा रह चुके हैं साथ ही वह पूर्व में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री भी उन्होंने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में संभाला है और ऐसे में वह एक ऐसा चेहरा है जो कि प्रीतम सिंह की टक्कर के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *