Sat. Apr 19th, 2025

उत्तराखण्ड सरकार ने छात्रवृत्ति को लेकर लिया महत्वपूर्ण निर्णय…

उत्तराखंड में धामी सरकार ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है। बताया जा रहा है कि उत्तराखण्ड सरकार ने छात्रवृत्ति को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिसमें अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति दरों में वृद्धि की गई है। जिसके आदेश जारी किए गए है। अब युवाओं को बढ़ी हुई छात्रवृत्ति मिलेगी। यह वृद्धि 11 जनवरी, 2017 के शासनादेश के अनुसार लागू होगी। आइए जानते है अब किसकी कितनी स्कॉलरशिप आएगी।

मिली जानकारी के अनुसार समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना की नवीन गाईड लाईन के अनुसार अनुसूचित जाति के छात्रों हेतु नवीन छात्रवृत्ति (डेस्कॉलर एवं हास्टॅलर) दर परिवर्तित किये जाने के उद्देश्य से शासनादेश जारी किया गया है। जारी आदेश में लिखा है कि दिनांक 11 जनवरी, 2017 में उल्लिखित दरों में क्रमशः ग्रुप-ए (स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के व्यावसायिक पाठ्यक्रम) में हॉस्टलर हेतु रू0 13,500/- तथा डे-स्कॉलर हेतु रू0 7,000/ मिलेगी।

वहीं  ग्रुप-बी (डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट के लिए अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम) में हॉस्टलर हेतु रू0 9,500/- तथा डे-स्कॉलर हेतु रू0 6,500/- तथा ग्रुप-सी (अन्य समस्त स्नातक और स्नातकोत्तर पाठयक्रम जो ग्रुप। एवं ग्रुप ॥ के अन्तर्गत शामिल नहीं है) में हॉस्टलर हेतु रू0 6,000/- तथा डेस्कॉलर हेतु रू० 3,000/- एवं ग्रुप-डी (सभी पोस्ट-मैट्रिकुलेशन (दसवीं कक्षा के बाद) गैर-डिग्री पाठ्यक्रम) में हॉस्टलर हेतु रू० 4,000/- तथा डे-स्कॉलर हेतु रू0 2,500/- की दर से वृद्धि की घई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *