चारधाम यात्रा: यात्रियों से उत्तराखंड सरकार की अपील, जरूर करें यह काम..
देहरादून। चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार आसान और सुरक्षित बनाने के हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से लगातार अपील भी कर रही है। उत्तराखंड सरकार ने यात्रियों से पंजीकरण कराकर ही चारधाम यात्रा पर आने की अपील की है। यात्रा के पंजीकरण के लिए सरकार ने पर्यटन विभाग की वेबसाईट का लिंक भी जारी किया है। इच्छुक यात्री/श्रद्धालु इस लिंक पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
पंजीकरण जरूर कराएं
ऐसे में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है। जिसमें पंजीकरण जरूरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर आप चारधाम यात्रा पर आ रहें हैं तो पंजीकरण जरूर करा लें। पंजीकरण न होने की दशा में चेक प्वाइंट पर ही रोक लिया जाएगा।
इस वेबसाइट पर कराएं पंजीकरण
रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड सरकार की ओर से चारधाम यात्रा-2024 के लिए पंजीकरण की व्यवस्था लागू की है। पर्यटन विभाग की वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/signin.php या मोबाइल एप टूरिस्ट केयर उत्तराखंड पर पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के बाद उन्हें तारीख मिलेगी।