Thu. Nov 21st, 2024

उत्तराखंड फिल्म उद्योग-अंतर्राष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के लिए ‘पताल-ती’ का चयन

देहरादूनः उत्तराखंड फिल्म जगत से एक अच्छी खबर है। अंतर्राष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के लिए ‘पताल-ती (होली वाटर) PATAAL (HOLY-WATER) नामक फिल्म का चयन 39वें बुसान अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल (कोरिया) के लिए हुआ है। बता दें कि पहली बार उत्तराखंड में बनी एक लघु फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर (World Premiere) होने जा रहा है। पताल-ती (होली वाटर ) लघु फिल्म का दुनिया भर के 2548 फिल्मों में टॉप 14 में चयन हुआ है।

ये भी पढ़ेः STF के शिकंजे में ईनामी बदमाश, UP से किया गिरफ्तार

यह लघु फिल्म भोटिया जनजाति की एक लोक कथा पर आधारित है। बुसान के प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल के चयन के बाद इसके प्रतिष्ठत फिल्म फेयर पुरस्कार ऑस्कर के लिए नामित होने की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। अगर यह फिल्म टॉप 14 में से टॉपिक पर चयनित होती है तो यह ऑस्कर के लिए जाएगी यह फिल्म भोटिया जनजाति की लोक कथा पर आधारित है, जिसमें एक किशोर पोता अपने मरणासन्न दादा की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए भूत और भौतिक के बीच की दूरी को नापता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *