उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी की पत्नी का फर्जी ऑडियो वायरल, 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी का एक ऑडियो वायरल हो गया। आरोप है कि यह ऑडियो फर्जी है, मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है। फर्जी ऑडियो वायरल होने का मामला उस वक्त सामने आया जब 28 मार्च को लाल कुआं से भाजपा नेता पवन ने पुलिस में इस मामले की शिकायत की। शिकायती पत्र में लिखा गया था की पहेलियां गांव के रहने वाले त्रिलोचन सिंह राणा ने 24 मार्च को उन्होंने व्हाट्सएप पर एक फर्जी ऑडियो भेजा था जो मुख्यमंत्री धामी की पत्नी का था।
शिकायतकर्ता पवन के मुताबिक दो लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी का फर्जी ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर उनकी छवि को प्रभावित करने की कोशिश की है। पवन के आरोपों के बाद पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता पवन का आरोप है की मुख्यमंत्री की पत्नी का फनी ऑडियो वायरल करना उनके विरोधियों की एक साजिश है। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें यह वीडियो पहले 24 मार्च को त्रिलोचन सिंह राणा और फिर 28 मार्च को गणेश मुंडेला ने भेजा। पवन का यह भी कहना है कि वह मुख्यमंत्री की पत्नी की आवाज भली-भांति पहचानते हैं उनका कहना है कि यह वायरल ऑडियो पूरी तरीके से फर्जी है। इसीलिए उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।