Uttarakhand election result: कौन हारा और किसके सिर सजा जीत का ताज, देखिए पूरी लिस्ट
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता वापसी करेगी। जानते है किस प्रत्याशी के सिर जीता का ताज रहा और किसे हार का स्वाद चखना पड़ा।
सबकी नजरें हरीश रावत पर टिकी थी, लेकिन एक बार फिर उन्हे हार का मुंह देखना पड़ा। लालकुआं विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को फिर हार मिली, उन्हे बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने करीब 14 हजार शिक्स्त दी है।
सल्ट से कांग्रेस के रणजीत रावत की शिकस्त मिली, बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना उन्हे 3,457 वोटों से हराया।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत के सर जीत का ताज सजा, उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण सीट जीत हासिल की। ये जीत इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने कैबिनेट मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद को हार का स्वाद चखाया, अनुपमा लगभग 6000 वोट से जीती।
प्रतापनगर सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रम सिंह नेगी ने भाजपा के विजय सिंह पंवार को हराया।
कपकोट विधानसभा से भाजपा के सुरेश गढ़िया ने 4046 मतों से कांग्रेस के ललित फरस्वाण को हराया
जसपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आदेश चौहान ने 2877 वोटों से भाजपा प्रत्यशी शैलेंद्र मोहन सिंघल को हराया।
खानपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार को जीत मिली, उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी देवयानी को7500 वोटों से हराया।
लोहाघाट विधानसभा सीट से कांग्रेस के खुशाल सिंह अधिकारी ने 6,118 वोटों से बीजेपी के पूरन फर्त्यानल पछाड़ा।
मसूरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ले कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली को 15, 189 वोटो से बड़ी मात दी
गंगोलीहाट विधानसभा सीट पर भाजपा के फकीर राम टम्टा ने लगभग 9000 वोट से जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी खजान चन्द्र गुड्डू को हराया है।
गदरपुर विधानसभा से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे 1179 वोट से जीत गए हैं। इस जीत के साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड बनाया है।
देहरादून कैंट विधानसभा से भाजपा की सविता कपूर ने कांग्रेस के सुर्यकांत धस्माना को 20,822 वोट से दी शिक्सत
ऋषिकेश विधानसभा सीट से विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को विजय मिली, उन्होंने कांग्रेस के जयेंद्र रमोला को 19,057 वोट से हराया।
राजपुर विधानसभा से भाजपा के खजान दास एकबार फिर विधायक बने उन्होंने 11,163 वोट की बड़त के साथ अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राजकुमार को हराया।
बागेश्वर विधानसभा से बीजेपी के चन्दन राम दास ने जीत हासिल की, उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत दास को 12,141 वोटों से हराया।
सहसपुर से भाजपा के सहदेव पुंडीर के सामने 8,355 वोट से कांग्रेस के आर्येंद्र शर्मा को हार मिली।
सितारगंज सीट से सौरभ बहुगुणा ने की 10,938 वोट से कांग्रेस के नवतेज पाल सिंह को हराया।
कालाढूंगी से कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने 23,869 वोटों से कांग्रेस के प्रत्याशी महेश शर्मा को करारी शिकस्त दी।
रायपुर विधानसभा सीट से भाजपा के उमेश शर्मा काऊ ने 30,052 वोट से कांग्रेस के हीरा सिंह बिष्ट को हराया।
डोईवाला विधानसभा सीट से भाजपा के ब्रिजभूषण गैरोला ने 29,021 वोट से कांग्रेस के गौरव चौधरी को हराया।
रुद्रपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा को हार का सामना करना पड़ा, उन्हे बीजेपी प्रत्याशी शिव अरोरा ने 20,000 वोटों से हराया।
केदारनाथ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा की शैलारानी रावत ने 7,544 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी निर्दलीय कुलदीप रावत को हराया।
रूद्रप्रयाग विधानसभा सीट पर भाजपा के भरत चौधरी ने 28,647 वोटों के साथ रिकार्ड तोड़ जीत दर्ज कर कांग्रेस के प्रदीप थपलियाल को 9528 वोटों से करारी शिकस्त दी।
भगवानपुर विधानसभा सीट से ममता राकेश ने 4,808 मतों जीत दर्ज की।
कलियर विधानसभा सीट से फुरकान अहमद को 17,840 मतों से जीत
मंगलोर विधानसभा से 661 मतों से सरवत करीम अंसारी ने जीत दर्ज की।
झबरेड़ा विधानसभा से वीरेंद्र जाति को 8,162 मतों से जीत
गंगोत्री से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश चौहान ने 7,735 वोट से अपने प्रतिद्वंदी को हराया।
यमनोत्री विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल ने 6,340 मतों से जीत हासिल की ।
पुरोला से बीजेपी प्रत्याशी दुर्गेश्वर लाल ने 5,994 मतों से जीत हासिल की।
थराली विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी भुपाल राम टम्टा विजयी
अल्मोड़ा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने जीत हासिल की
रानीपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान ने जीत हासिल की
बद्रीनाथ से कांग्रेस के राजेंद्र सिंह भंडारी तो बाजपुर से कांग्रेस के यशपाल आर्य को जीत मिली।
देवप्रयाग विधानसभा सीट से बीजेपी के विनोद कंडारी, धनोल्टी से बीजेपी के प्रीतम सिंह पंवार की जीत मिली।
धर्मपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विनोद चमोली जीते
धारचूला से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश सिंह धामी और
घनसाली से बीजेपी प्रत्याशी शक्ति लाल शाह ने जीत दर्ज की।
हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस के सुमित हृदेश ने जीत हासिल की
डीडीहाट विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बिशन सिंह,
द्वाराहाट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मदन सिंह बिष्ट ने जीत हासिल की है।
भीमताल से बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह खेरा और
चकराता से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह को जीत मिली।
चंपावत से बीजेपी के कैलाश चंद्र के सर जीत का ताज सजा।
चौबटाखाल विधानसभा सीट से बीजेपी के सतपाल महाराज,
जागेश्वर से बीजेपी के मोहन सिंह ने जीत हासिल की
ज्वालापुर विधानसभा सीट से कांग्रस के रवि बहादुर जीते
कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से भाजपा के अनिल नौटियाल विजयी
काशीपर से भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा,
किच्छा से कांग्रेस के तिलक राज बेहड़ और
कोटद्वार से भाजपा प्रत्याशी ऋतु खंडूरी जीतीं
लक्सर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी शहजाद ने जीत हासिल की है
मंगलौर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी सरवत करीम अंसारी विजयी
नैनीताल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्या ने जीत हासिल की है
नानकमत्ता से गोपाल सिंह राणा जो की कांग्रेस प्रत्याशी है और नरेंद्रनगर से भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने जनता का दिल जीता।
रामनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के दीवान सिंह बिष्ट की जीत हुई।
पौड़ी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी की जीत
रानीखेत से बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद नैनवाल,
रुड़की से भाजपा के प्रदीप बत्रा जीते।
सोमेश्वर से भाजपा की रेखा आर्य की जीत हुई।
श्रीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी धन सिंह रावत चुनाव जीते।
टिहरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने जीत दर्ज की।
विकासनगर से बीजेपी प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान,
यम्केश्वर से बीजेपी प्रत्याशी रेनू बिष्ट और
पिथौरागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी मयूख महर ने जीत हासिल की है