Sun. Nov 24th, 2024

उत्तराखंडः चुनाव आयोग ने इस अधिकारी को सौंपी गृह सचिव की जिम्मेदारी…

उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने प्रदेश को नया गृह सचिव दिया है। आयोग ने आईएएस दिलीप जावलकर को उत्तराखंड के नए गृह सचिव का दायित्व सौंपा है। जिसके आदेश जारी किया है। बता दें कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी गृह विभाग की होती है, लेकिन चुनाव के दौरान गृह विभाग की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है।

मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगोली को हटा दिया था। जिसके बाद ये पद खाली हो गया था। इसे भरने के लिए नए गृह सचिव के लिए राज्य के पैनल की ओर से तीन नामों का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया था। चुनाव आयोग ने तीन नामों के पैनल में से जावलकर के नाम पर मुहर लगाई है। जिसके आदेश जारी किए गए है। बता दें कि आईएएस दिलीप जावलकर सचिव वित्त का दायित्व देख रहे हैं।

जारी आदेश में लिखा है कि प्रमुख सचिव, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के पत्र संख्या-434/ECI/UKD-HP/2024/NS- दिनांक 19.03.2024 द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में आपको, वर्तमान पर्दैभार के साथ-साथ ‘सचिव-गृह एवं कारागार विभाग, उत्तराखण्ड शासन का पदभार प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। अनुरोध है कि नवीन पदभार अविलम्ब ग्रहण करते हुये कृपया तद्विषयक सूचना भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के साथ ही इस कार्यालय को भी उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *