Sat. Apr 12th, 2025

Uttarakhand Election Breaking : जानिए अल्मोड़ा जिले का हाल

Uttarakhand Election Breaking :

उत्तराखंड समेत देश के 5 राज्यों में आज अलग-अलग पार्टियों के किस्मत का फैसला होना है और किसके हाथ में सत्ता लगेगी इसका पता चलना है।उत्तराखंड में भी लगातार काउंटिंग हो रही है और अपडेट भी सामने आ रहे हैं। अगर बात करें अल्मोड़ा जिले की तो शुरुआती रुझानों में बीजेपी के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, अल्मोड़ा की सभी 6 सीट पर bjp बड़त बनाए हुए है।

जानिए अल्मोड़ा का हाल
बीजेपी के अल्मोड़ा डेट से प्रत्याशी कैलाश शर्मा आगे है, जानकारी के मुताबिक कैलाश शर्मा अपने प्रतिद्वंदी से 400 वोट से आगे है जबकि बात अगर सोमेश्वर की करे तो बीजेपी इस सीट पर भी कामयाबी पाते नजर आ रही है, यहां से बीजेपी 800 जागेश्वर मे बीजेपी 700, द्वाराहाट मे 559 साल्ट मे 275 और रानीखेत विधानसभा में 285 वोटो से बीजेपी आगे है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *