Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड: कांग्रेेस पार्टी ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत, भाजपा पर जनभावनाएं भड़काने का आरोप

देहरादून। उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के बीच प्रतिद्वंदिता व आरोप-प्रत्यारोप की जंग जगजाहिर है। अब कांग्रेेस (Congress) पार्टी ने भाजपा (BJP) पर जनभावनाएं भड़काने तथा धर्म के आधार पर जनता को बांटकर विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने का बड़ा आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की है।

कांग्रेेस महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी ने सोशल मीडिया पर चलाये जा रहे एक फर्जी पत्र का हवाला देते हुए निर्वाचन आयोग से सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सक्षम धाराओं में कठोर कार्रवाई की मांग की है। महासचिव संगठन व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर शिकायती पत्र तथा सोशल मीडिया पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के डुप्लिकेट हस्ताक्षर से चलाये जा रहे फर्जी पत्र को सौंपते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की दृष्टि से प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) के फर्जी लेटर हैड पर कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के डुप्लिकेट हस्ताक्षरों से समान नागरिकता कानून को मुद्दा बनाते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी अफवाह फैलाकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है।

असामाजिक तत्वों की इस हरकत से कांग्रेस (Congress) पार्टी की छबि को धूमिल करने के साथ ही विधानसभा चुनाव में धर्म के आधार पर समाज को बांट कर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है जो कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उलंघन है। ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *