Sat. Nov 23rd, 2024

उत्तराखंड: एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस को नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले मामले में कामयाबी हार लगी है। इस संबंध में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मोहम्मद यूसुफ है जो मुरादाबाद उत्तरप्रदेश का रहने वाला है।

29 अक्टूबर 2020 को मिलन सिंह चौहान ने एक लिखित तहरीर दर्ज करवाई थी। आरोप हैं कि मोहम्मद यूसुफ ने मिलन सिंह चौहान से उसकी पत्नी सोनल एवं अन्य संध्या व कविता मरिया को ऐम्स चिकित्सालय ऋषिकेश में नर्सिंग ऑफिसर (nursing officer) के पद पर नियुक्ति दिलाने की एवज में 25लाख रुपए अपने खाते में धोखाधड़ी से ट्रांजैक्शन (transaction) कराकर धन राशि हड़प ली। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या-389/20 धारा-420 आईपीसी बनाम मोहम्मद यूसुफ अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई|

आपको बता दें कि,अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए एक टीम का गठन किया गया| गठित टीम के द्वारा उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए, सर्विलांस की सहायता लेकर, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी गई परंतु अभियुक्त मोहम्मद यूसुफ पिछले डेढ़ वर्ष से लगातार फरार चलता रहा|

वहीं, अभियुक्त की गिरफ्तारी  के लिए लगातार प्रयासरत गठित टीम के द्वारा सर्विलांस एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से दिनांक 9 अप्रैल 2022 को अभियोग उपरोक्त में डेढ़ वर्ष से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त मोहम्मद यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *