Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड बोर्डः परीक्षा तिथि में आंशिक संशोधन, जानिए पूरी जानकारी

देहरादूनः उत्तराखंड बोर्ड(Uttarakhand board) ने दसवीं और बारवीं की डेटशीट(Datesheet) में संशोधन किया है। 9 अप्रैल को होने वाली  परीक्षा(exam) अब 19 अप्रैल को होँगे। बोर्ड ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। दरअसल 9 अप्रैल को जवाहर नवोदय की परीक्षा होने के चलते इस दिन होने वाले पेपर में बदलाव कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: SBI ग्राहक कृपा ध्यान दें, ये खबर आपके काम की है

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं(Uttarakhand board) 28 मार्च से शुरू होगी और 19 अप्रैल तक चलेगी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा की संशोधित डेटशीट (Datesheet) जारी किया गया। इससे पहले 11 फरवरी को जारी कार्यक्रम में परीक्षाएं(exam) 18 अप्रैल को खत्म हो रही थी। संशोधन में 9 अप्रैल को दसवीं की संस्कृत व 12वीं के अंग्रेजी के पेपर के लिए 19 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। शेष परीक्षाएं यथावत रहेंगी।

9 अप्रैल को पहले अंग्रेजी व कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र ( केवल कृषि भाग-1 के लिए) कृषि पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान नवम प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग-II के लिए) का पेपर था। शेष परीक्षाएं पहले की तिथियों पर ही होंगी। ऐसे में अब बोर्ड परीक्षा 19 अप्रैल को खत्म होगी। इस बार 10वीं और 12वीं में कुल 2 लाख 43 हजार 229 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें से हाईस्कूल में संस्थागत 1 लाख 27 हजार 414 परीक्षार्थी और व्यक्तिगत 2 हजार 371 परीक्षार्थी समेत कुल 1 लाख 29 हजार 785 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं, 12वीं में संस्थागत 1 लाख 10 हजार 204 और व्यक्तिगत 2 हजार 966 परीक्षार्थी समेत कुल 1 लाख 13 हजार 170 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *