Sun. Nov 24th, 2024

उत्तराखंडः फिर कई कांग्रेस नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन…

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर सरर्गमियां तेज है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सदस्यता लेने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, हर दूसरे-तीसरे दिन किसी न किसी पार्टी का नेता बीजेपी का हाथ थामता नजर आता है। इस बीच बुधवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के नेता पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष,महामंत्री तथा पूर्व में प्रत्याशी रहे इंजीनियर एस0पी0 सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ली।

मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार लोकसभा में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष तथा विस प्रत्याशी रहे एसपी सिंह इंजीनियर सहित कई प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और समर्थकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है।बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में हुए ज्वाइनिंग कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने सभी लोगों का स्वागत किया। उन्होंने फूलमाला एवं पटका बनाकर उन्हें पार्टी की औपचारिक सदस्यता दिलाई । इस दौरान अपने संबोधन में भट्ट ने सभी के मान सम्मान का भरोसा दिलाते हुए तत्काल चुनाव अभियान में जुटने का आग्रह किया ।

वहीं लालकुआं काग्रेंस के युवा नेता लक्की जोशी भी अपने परिवार के साथ भाजपा में शामिल हो गए। यहां बिन्दुखत्ता स्थित विकासपुरी में अपने प्रतिष्ठान कुमाऊं बाटर पार्क के हुए उद्घाटन के दौरान क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट एवं पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई।  इस दौरान मौजूद वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व को देखते हुए आज कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थामा है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र के 400 पार के लक्ष्य को पुरा करना है। इस दौरान युवा नेता भरत नेगी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी, सुशील यादव सहित दर्जनों भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *