Sat. Nov 23rd, 2024

UTET I, II 2023 की आंसर की और रिजल्ट घोषित, पढ़ें पूरी डिटेल्स…

शिक्षक बनने का सपना देख रहे वो युवा जिन्होंने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) की ओर से कराई जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा दी थी। उनके लिए जरूरी खबर है। परिषद ने प्रथम एवं द्वितीय (UTET I, II) 2023 की आंसर की और रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन उम्मीदवार ने यूटीईटी एग्जाम 2023 में भाग लिया था वे आंसर की और रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं। आइए जानते है पूरी डिटेल्स…

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूबीएसई) ने उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) का परिणाम घोषित कर दिया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से UBSE की ऑफिशियल वेबसाइट ukutet.com पर उपलब्ध करवाया गया है। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि परिषद् की ओर से रिजल्ट जारी होने के साथ ही UTET I एवं II के लिए फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गयी है। आंसर की ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in के डिपार्टमेंटल एग्जाम/ UTET सेक्शन में उपलब्ध है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे किसी भी प्रकार से फाइनल उत्तर कुंजी पर आपत्ति/ शिकायत दर्ज नहीं कर सकते हैं। अंतिम उत्तर कुंजी सर्वमान्य होगी और इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव संभव नहीं है।

ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले यूटीईटी के आधिकारिक पोर्टल ukutet.com पर जाएं।
  • होमपेज पर यूटीईटी परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लिंक पर क्लिक करने पर रिजल्ट पेज खुल जाएगा।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और पासवर्ड या रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • अब अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • उत्तराखंड टीईटी स्कोरकार्ड 2023 पीडीएफ प्रारूप में मिलेगा।
  • यूटीईटी स्कोरकार्ड पीडीएफ डाउनलोड करें।
  • भविष्य की आवश्यकता के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *