Wed. Nov 20th, 2024

जेल बन्दीरक्षक परीक्षा-2022 को लेकर अपडेट जारी, जानें डिटेल्स…

UKPSC Update: उत्तराखंड में युवाओं के लिए उत्तराखंड लोकसेवा आयोग से बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि आयोग ने जेल बन्दीरक्षक परीक्षा-2022 को लेकर अपडेट जारी किया है। आयोग ने इस भर्ती के लिए अभिलेख सत्यापन में रिजेक्ट हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। अभ्यार्थी आयोग की वेबसाइट पर सूची देख सकते है।

मिली जानकारी के अनुसार जेल बन्दीरक्षक परीक्षा-2022 के सापेक्ष अभिलेख सत्यापन कार्यक्रम दिनांक 28.11.2023 से 30.11.2023 में सम्मिलित अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों/प्रमाण पत्रों की सन्निरीक्षा की गयी। बताया जा रहा है कि उक्त सन्निरीक्षा टीप में अनर्ह घोषित अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रकाशित की गयी है।

बताया जा रहा है कि उत्तराखण्ड कारागार विभाग में जेल बंदीरक्षक के 238 पदों पर भर्ती के लिए पुरुष व महिला उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली गई थी। कुल रिक्तियों की संख्या में से 113 सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 12 सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए थी।

नोट- अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत विज्ञप्ति का अवलोकन कर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *