UKSSSC Case: हाकम सिंह रावत सहित की छह आरोपियों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश… - Dehradun Mirror
Sun. Mar 2nd, 2025

UKSSSC Case: हाकम सिंह रावत सहित की छह आरोपियों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश…

उत्तराखंड के बहुचर्चित यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि मामले में डीएम ने स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा धांधली के सरगना हाकम सिंह रावत सहित की छह आरोपियों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए है। कुर्क की जाने वाली कुल संपत्ति की कीमत 17,85,70,181 रुपये बताए गए हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जिलाधिकारी के आदेश पर हाकम सिंह निवासी उत्तरकाशी, वर्तमान निवासी तरला आमवाला में 5 करोड़ 83 लाख 39 हजार 913 रुपए की संपत्ति ,अंकित रमोला निवासी ग्राम सुनहरा नौगांव तहसील बड़कोट जिला उत्तरकाशी की 40 लाख 70 हजार 787 रुपए की संपत्ति, वहीं चंदन सिंह मनराल निवासी ग्राम लखनपुर रामनगर जिला नैनीताल की 10 करोड़ 57 लाख 88 हजार 708 रुपए अटैच करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके साथ ही जय जीत दास निवासी महाराजगंज उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी पंडितवाड़ी वसंत विहार की 51 लाख 42 हजार 189 रुपए और मनोज जोशी निवासी अल्मोड़ा वर्तमान निवासी मोथरोवाला रोड धरमपुर देहरादून की 11 लाख 87 हजार 863 रुपए और दीपक शर्मा निवासी गुरु तेग बहादुर जगाधरी यमुनानगर हरियाणा वर्तमान निवासी काशीपुर की 40 लाख 40 हजार 721 रुपए की संपत्ति को अटैच करने के निर्देश डीएम द्वारा दिए गए हैं।

गौरतलब है कि मामले में अब तक एसटीएफ 56 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में 24 मुख्य आरोपियों के खिलाफ एसटीएफ ने गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। इसके बाद एसटीएफ की ओर से हाकम सिंह सहित आठ आरोपियों की संपत्ति का आकलन कर रिपोर्ट जिलाधिकारी देहरादून को भेजी गई थी। जिस पर अब कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *